एक दिन पूर्व रेस्टुरेंट में लगी थी आग ,आग की चपेट में आने झुलसे कारीगर की इलाज के दौरान हुई थी मौत ,एक अन्य युवक का हालत गंभीर ,
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। नाका क्षेत्र के चारबाग स्थित बेस्ट बिरयानी रेस्टुरेंट में गुरुवार लगी आग से बुरी तरह झुलसे कारीगर की मौत के बाद हरकत में आई स्थानीय नाका पुलिस ने ऊंच अधिकारियो के आदेश पर मृतक कारीगर के साथी की शिकायत पर रेस्टुरेंट मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने व गैर इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीँ अस्पताल में हादसे का शिकार एक अन्य युवक जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है।
नाका प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि गुरुवार रात थाना क्षेत्र के चारबाग स्थित बेस्ट बिरयानी रेस्टुरेंट में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लगने से होटल में काम करने वाला युवक शुधाकर दाते बुरी तरह से झुलस गया था वहीँ सिविल अस्पताल में इलाज दौरान उसकी मौत हो गई । मृतक के मित्र उत्तम पुत्र घमाजी पवार निवासी इन्दिरा लक्ष्णण अपार्टमेन्ट पपचा नर्सरी त्रियम्बकेश्वर रोड साथपुर नासिक महाराष्ट्र ने होटल मालिक अनीश अहमद पुत्र इब्राहिम अहमद उम्र करीब40 वर्ष निवासी- स्थायीपता नगलिया आकिल थाना अजीम नगर जनपद रामपुर, हालपता मुसाहिब अली मस्जिद, तालाब गगनी शुक्ल माडल हॉउस थाना कैसरबाग लखनऊ के खिलाफ शिकायत की है कि उसका मृतक साथी एक सप्ताह से गैस सिलेंडर रेगुलेटर ख़राब होने की शिकायत होटल मालिक से कर रहा था लेकिन होटल मालिक लापरवाह रवैया अपनाते हुए और चालू रेगुलेटर में जुगाड़ करके तीन-चार भट्टी जलाने से गैस रिसाव होने के कारण आग लग गई जिससे उसके मित्र की मौत हो गई है और एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस शिकायत पर आरोपी रेस्टुरेंट संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मैट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है।