किरायेदार ने फर्जी एग्रीमेंट करा हड़पे रुपये, पुलिस उपायुक्त के आदेश पर मुकदमा दर्ज |
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में एक महिला जिम संचालक ने अपने पति संग मिलकर धोखाधड़ी करते हुए फर्जी किरायेदारी रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करा भवन स्वामी के लाखो रूपये हड़प लिए और भवन से कीमती घरेलु सामान भी चोरी कर लिए | जिसकी शिकायत भवन स्वामी ने पुलिस उपायुक्त पूर्वी से की है | अधिकारी के आदेश पर आशियाना पुलिस आरोपी दम्पति के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |
आशियाना क्षेत्र के पॉवर हॉउस निकट कृष्णा काम्प्लेक्स फ्लैट संख्या 203 में जूते के कारोबारी हितेश अरोड़ा पुत्र ईश्वरदास अरोड़ा अपने परिवार संग रहते है और थाना क्षेत्र के ही सेक्टर डी1 में 231 वर्गमीटर में अपने निर्मित भवन को सेक्टर एम निवासी नेहा श्रीवास्तव पत्नी आरिफ खान को जिम की मशीनरी सहित अगस्त 2022 में अस्सी हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर दे रखा था जिसका रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी किया था | आरोप है कि शुरुआत के कुछ माह नेहा तय किरायेदारी के अनुसार किराये का भुगतान किया था जिसके बाद उसने किराया देना बंद कर दिया था | किराया न मिलने के कारण उन्होंने वर्ष 2023 में एग्रीमेंट कराने से इंकार कर दिया और अपने बकाये किराया आठ लाख रुपया अदा करने की मांग करने लगे | आरोपी पति पत्नी ने उनके भवन पर रखा सोफासेट एलईडी आदि सामान पर चोरी कर लिया| आरोप है कि आरिफ खान व उसकी पत्नी नेहा श्रीवास्तव द्वारा सौ रूपये के स्टाम्प पेपर पर कुट-रचित कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रूपया पैसठ लाख रूपया देने का रसीदनामा अनुबन्ध-पत्र बनवा लिया । आरोपी नेहा और उसके पति भद्दी भद्दी गालियां देते धमकी भी दिए है जिसपर पीड़ित भवन स्वामी पुलिस उपायुक्त पूर्वी से मामले की शिकायत की है | पुलिस उपायुक्त के आदेश पर आशियाना पुलिस ने कूटरचित तरीके से धोखाधड़ी रूपये हड़पने चोरी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |