लखनऊ खबर दृष्टिकोण
संवाददाता गंगा चरण
राजधानी क्षेत्र अर्जुनगंज एम बी टावर नियर चौहान मार्केट स्थित ग्रेस प्लस हॉस्पिटल जो इस समय लखनऊ वासियों के लिए सौगात बनकर आया है यहां की समस्त व्यवस्थाएं उच्च क्वालिटी की है जनमानस की समस्या को संज्ञान में रखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आगामी 22 अगस्त को होना निश्चित हुआ है डॉक्टर सुरभि श्रीवास्तव एमबीबीएस एमडी द्वारा बताया गया कि आगामी 22 अगस्त को डॉ एके श्रीवास्तव एमबीबीएस एमएस एमसीएच के नेतृत्व में हॉस्पिटल केअनुभवी कुशल चिकित्सकों द्वारा हड्डियों की बी़ एम डी जांच जिनकी 2000 से 2500 फीस है वह क्षेत्र की जनता को निशुल्क जांच क्षेत्र की जनता को अस्पताल द्वारा निशुल्क कराया जा रहा है आज के दौर की लाइफ स्टाइल और खानपान के चलते उम्र दराज लोग ही नहीं कम उम्र के युवा भी हड्डियोंके दर्द से अछूते नहीं हैं. ज्यादातर लोग इससे निजात पाने के लिए डॉक्टर के पास जाने की बजाय घर पर ही तरह-तरह के ट्रीटमेंट लेते रहते हैं. जो कि आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में आपको इस दिक्कत से निजात पाने के लिए हड्डियों की जांच करवाने के जरूरत के लिए आप बोन मिनरल डेंसिटी यानी बीएमडी टेस्ट करवा सकते हैं. जो की ग्रेस प्लस हॉस्पिटल द्वारा जनमानस के लिए निशुल्क मुहैया करा रहा है