ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक को साइबर जालसाज ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर हजारो रूपये की मांग की।युवक के द्वारा पैसे ना देने पर जालसाज ने उसकी अश्लील एडिटेड फोटो वायरल कर दी।पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस अज्ञात जालसाज पर आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।निगोहां के मस्तीपुर गांव निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह इसके वाट्सएप पर दो नम्बरो से वाइस काल आयी।सामने से बात करने वाले युवक ने उसकी अश्लील एडिटेड फोटो बनाकर वाट्सएप पर भेजी ओर परिवार व रिश्तेदारो समेत अन्य लोगो के पास भेजने की धमकी देकर 16हजार रूपये की मांग की.जब उसने पैसे देने से मना किया तो जालसाज ने जमकर गाली-गालौज करते हुये एडिटेड अश्लील फोटो रिश्तेदारो को भेज दी।पीड़ित युवक ने पूरे मामले की पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित युवक की शिकायत पर आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी गयी हैं।