Breaking News

310 कुंतल सरकारी राशन पकड़ा, दो गिरफ्तार

 

 

 

खाद्य एवं रसद विभाग के अफसर अब जांच पड़ताल में लगे

 

 

शहर में ले जाकर इसकी आपूर्ति करते थे

 

 

पूर्व में आरोपी जेल भी जा चुका है

 

 

अलीगढ़, । बरला पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सरकारी राशन के शक में 310 कुंतल चावल पकड़ लिया है। दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। खाद्य एवं रसद विभाग के अफसर अब जांच पड़ताल में लगे हैं। देखा जा रहा है कि यह सरकारी राशन के चावल या प्राइवेट। मंगलवार को तहसील से इसकी रिपोर्ट जिला स्तरीय अफसरों को भेजी जाएगी।बरला एसओ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर ने फोन पर सूचना दी थी कि छर्रा से ट्रक में भरकर सरकारी चावल अलीगढ़ की तरफ ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम सतर्क हो गई। बरला मोड़ पर बैरीकेडिंग कर चावल से लदा ट्रक पकड़ लिया। इसमें करीब 310 कुंतल चावल भरे हुए थे। तत्काल इसकी सूचना खाद्य एवं रसद विभाग को दी गई। मौके से ट्रक चालक व राशन मालिक हासिम छुट्टन खां निवासी भमोरी बुजुर्ग थाना छर्रा को हिरासत में लिया गया है।पूछताछ में इन्होंने बताया कि सांकरा मार्ग पर उसका गोदाम है। ग्रामीण क्षेत्रों से वह चावल खरीदता है। शहर में ले जाकर इसकी आपूर्ति करते हैं। उन्होंने बताया कि हासिम पर कासगंज समेत कई थानों में ऐसे ही मामलों से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में जेल भी जा चुका है। जिला पूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि पुलिस से चावल पकड़े जाने की सूचना मिली थी। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक को मौके पर भेजकर इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि सरकारी चावल है या नहीं।एसओ ने बताया कि हासिम पर कासगंज समेत कई थानों में कालाबाजारी करने के मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में भी वह जेल जा चुका है। बताया कि इस बाबत अधीनस्थों को अवगत करा दिया है। जिला पूर्ति विभाग से टीम मौके पर आ रही है। रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा जायेगा।

About Author@kd

Check Also

पेड़ के पीछे छिपकर पुलिस पर की फायरिंग जवाबी करवाई अपराधी घायल

        (ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। स्वाट सर्विलांस एवं थाना देवा पुलिस टीम द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!