ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक तस्कर को 10ली०अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने तस्कर के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया सोमवार को उपनिरीक्षक चन्द्र बहादुर यादव ने पुलिस टीम के साथ टिकरियनखेड़ा मोड के पास से एक तस्कर देशराज निवासी कनकहा थाना मोहनलालगंज को एक प्लास्टिक की पिपिया में भरी दस ली०अवैध कच्ची देशी शराब के साथ धर दबोचा।पुलिस ने तस्कर देशराज के विरूद्व 60आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान किया।