पिता ने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज़ हत्या का आरोप लगा दर्ज कराया मुकदमा |
लखनऊ खबर दृष्टिकोण | मड़ियांव थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में इलाज दौरान रविवार सुबह मौत हो गया | सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता ने पति समेत ससुरालीजनों के खिलाफ स्थानीय थाने पर दहेज़ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है |
लखीमपुर खीरी ग्राम व पोस्ट मझगई थाना मझगई मदनलाल के मुताबिक उन्होंने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री शिल्पी गुप्ता का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से अंकित गुप्ता पुत्र स्व मेड़ीलाल गुप्ता निवासी जुगल किशोर कालोनी निकट पानी की टंकी के पास फैजुल्लागंज थाना मड़ियांव लखनऊ के साथ किया था । उन्होंने अपनी पुत्री की शादी में पर्याप्त दान दहेज दिया था। परन्तु ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे और उनकी पुत्री के ससुरालीजन बार बार और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे । जिसकी जानकारी उनकी पुत्री ने कई बार दिया था | पति अंकित गुप्ता, सास, जेठ मनोज गुप्ता व नन्द प्रीति गुप्ता उसे दहेज की मांग लेकर मारते पीटते हैं और मायके से पैसे लाने के लिए कहते है । उन्होंने ने अपनी पुत्री के पति अंकित को दो से तीन बार में करीब दो लाख रूपये दिये हैं फिर भी अंकित द्वारा लगातार दहेज की मांग कर रहा था । रविवार सुबह करीब 06.15 बजे अंकित ने उनके पुत्र को फोन कर के बताया कि उनकी पुत्री शिल्पी ने जहर खा लिया है और हॉस्पिटल में भर्ती है। जब वह सपरिवार ट्रामा सेंटर लखनऊ पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री की मृत्यु हो चुकी थी। जिसपर मृतका के पिता ने दामाद अंकित गुप्ता, सास सोमवती गुप्ता, जेठ मनोज गुप्ता व नन्द प्रीति गुप्ता पर घरेलु हिंसा व दहेज़ हत्या का आरोप लगा लिखित शिकायत किया है | शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |



