धर्मेंद्र यादव की जीत सुनिश्चित:- हजरत शाहिद मियां
मुबारकपुर(आजमगढ़):- लोकसभा चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं बाकी के चरणों के मतदान होने बाकी है इसी क्रम में 69 लोकसभा प्रत्याशी आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव से हुजूर गाजी ए मिल्लत किछौछा शरीफ के भतीजे हजरत शाहिद मियां क़िब्ला के साथ समाजवादी पार्टी (मैन वाड़ी) के सचिव मौलाना कारी इस्राईल आज आजमगढ़ की सरजमी पर धर्मेंद यादव के समर्थन में पहुँचे उन्होंने धमेंद्र यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इसबार उनका चुनाव अच्छा होगा जनता का समर्थन काफी मिल रहा है और साथ ही हुजूर सैय्यद मोहम्मद शाहिद असरफी जीलानी किछौछा शरीफ ने तमाम उलमाओं से अपील की कि वह अपने अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो जाए आपको बता दें कि हुजूर सैय्यद मोहम्मद शाहिद असरफी जीलानी किछौछा शरीफ गजीए मिल्लत हुजूर सैय्यद हासमी मियां के भतीजे हैं इस दौरान समाजवादी पार्टी के सह प्रभारी मौलाना कारी इस्राईल के साथ अन्य उलमा मौजूद रहे।
