खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चोरी,नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित को घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर सतीश चंद्र शुक्ल के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त फहीम उर्फ सुल्तान पुत्र रहीश निवासी नई आबादी गदियाना थाना कोतवाली नगर , प्रिंस पुत्र कमलेश , अर्पित उर्फ विशाल पुत्र बिन्द्रा निवासी ग्वालमण्डी थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया गया है,जिनके कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुकदमा पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
