खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील यादव के नेतृत्व में थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जनपद की सीमा से छः माह के लिये निष्कासित किये गये जिला बदर एवं यूपी गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त इजरा उर्फ इजराइल पुत्र समुल्ला खां निवासी चकजोशी नवीनगर थाना लहरपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। अभियुक्त शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।