कार्यालय संवाददाता.
खबर दृष्टिकोण/लखनऊ!
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की अनुमति के बाद पार्टी कार्यालय में लिस्ट की गई जारी, इन कार्यकर्ताओं के कंधे पर होगी आगामी चुनाव की जिम्मेदारी। आगामी चुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने नई टीम का ऐलान पार्टी कार्यालय में किया गया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलिम खान की मौजूदगी में सभी को जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें सड़क पर उरतने के आदेश दिए गए। प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष आलिम खान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की संस्तुति के बाद पूरी टीम का गठन किया गया है, जो घर से लेकर बूथ तक पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएंगे।
किसको मिली क्या जिम्मेदारी
जीतू नागपाल मेरठ से और इ जुगनू सिंह अमरोहा से बने उपाध्यक्ष, अभिषेक कौशिक औरैया से पिंटू पांडेय मिर्जापुर से, अभय शंकर दुबे गोरखपुर से, नरेश चैहान कानपुर से , नसीरुं निशाह कानपुर देहात से, परवेज सलमानी गोंडा से, बबलू यादव नोएडा से, भावेश राय गाजीपुर से बने महासचिव अखिलेश तिवारी (जिला पंचायत सदस्य) अमेठी से, अरशद खान ( प्रधान ) श्रावस्ती से, अनुज यादव औरैया से, परवेज राणा हापुड़ से, संदीप यादव जौनपुर से, मोईनुद्दीन रजा बाराबंकी से, समीर मोहम्मद औरैया से, गुलशन यादव इटावा से, आमिर राणा मेरठ से, अवधेश यादव एटा से, अब्दुल मजीद उर्फ चाँद बाबा वाराणसी से, मजहर अली शाहजहांपुर से, अरविन्द यादव जौनपुर से, रणजीत यादव सीतापुर से, गौरव कुमार गाजियाबाद से, अंगद यादव गोरखपुर से, दिग्विजय सिंह सीतापुर से, यश वाल्मीकि लखनऊ से, मोहम्मद सलमान बहराइच से, अमित यादव लखनऊ से, मुनाफ खान उन्नाव से, शारुख मसूदी बदायूँ से, डॉ.शमशुल्लाका अंसारी सीतापुर से, फसल रिजवी सुल्तानपुर से, अनिल यादव लखनऊ से, आसिफ उर्फ मुन्ना कुरैशी संभल से, अभिजीत यादव इटावा से, आर्येंद्र कुमार शाहजहांपुर से, गुलजार हसन सहारनपुर से, गौरव कुमार फर्रुखाबाद से, शुभम यादव जालौन से बने सचिव नवाज खान उर्फ रानू, इमरान सिद्दीकी, रामप्रवेश यादव, हेमेंद्र कुमार यादव और मोहम्मद शोएब बने सदस्य ।
