शातिरों की निशानदेही पर चोरी के चार मोटरसाइकिल एवं लैपटॉप बरामद |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आलमबाग पुलिस ने सोमवार देर शाम साइबर क्राइम टीम की मदद से आलमबाग कोतवाली क्षेत्र के रेलवे पुल मवईया राजमार्ग से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने पकड़े गए शातिर वाहन चोरों चोरी की धारा में कारवाई कर जेल भेज दिया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि सोमवार देर शाम साइबर क्राइम टीम की मदद से थाना क्षेत्र स्थित रेलवे पुल मवईया राजमार्ग से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए शातिरों की निशानदेही पर चोरी की चार मोटर साइकिल समेत एक लैपटाप बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय सुरेश चौहान पुत्र स्व मोहन लाल चौहान निवासी ग्राम ठकुरपुरवा बाबा कुटिया थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर व हालपता 14/500 सेक्टर-14 पानी कार्यालय टंकी के पास थाना इन्दिरा नगर लखनऊ व दूसरे ने परिचय आलोक शर्मा उर्फ टिकंल शर्मा पुत्र गुड्डू शर्मा निवासी ग्राम अभिनायकपुर थाना
कसयां जनपद कुशीनगर बताया है वही पुलिस के मुताबिक शातिर आलोक शर्मा के आधार कार्ड पर अंकित पता मकान नं0- 61 गली नं0- 13 न्यू अवतार नगर जालंधर पंजाब, हालपता लाडमहर स्कूल की गली प्रखर ज्वैलर्स के पास चौकी अरविन्दो थाना इन्दिरा नगर लखनऊ अंकित है और वह लोग रेकी कर घर के अन्दर व बाहर खड़ी गाड़ियों को घर के अन्दर से चोरी कर बेचकर लाभ कमाना काम बताया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों शातिरों के खिलाफ राजधानी के कई थानो में लूट व चोरी की धारा में मुकदमे दर्ज है। गिरफत में आए शातिर वाहन चोरों को बरामदगी के आधार पर चोरी की धारा में कारवाई कर जेल भेज दिया है।
