पीड़िता के चाचा की शिकायत पर आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज,
आलमबाग, आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित एसीपी कैंट आफिस के पास बीते पांच दिन पूर्व एक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही आनियंत्रित कैश वाहन चालक ने स्कूटी पर सहेली संग जा रही युवती की स्कूटी में टक्कर मार दिया और वाहन चालक गाड़ी सहित फरार हो गया। वही कैश वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवती सहित उसकी सहेली चोटिल हो गई। जिसे इलाज के लिए राहगीरों की मदद से नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद युवती के हाथ फैक्सचर होने की बात कह आपरेशन की बात कही है। जिसके चलते पीडिता के चाचा ने आलमबाग कोतवाली में आरोपी कैश वाहन चालक के खिलाफ गाड़ी नम्बर के आधार पर शिकायत की है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिव शंकर महादेवन ने बताया कि फूलबाग थाना हुसैनगंज निवासी सफीक अब्बासी पुत्र अब्दुल अब्बासी के अनुसार बीते 27 फरवरी की दोपहर करीब 11 बजे उनकी भतीजी शबनम पुत्री स्व महमूद अली सहेली उमरा के साथ जेल चौराहे से बंगला बाजार चौराहा की तरफ स्कूटी संख्या यूपी 32 पी ई 1093 से जा रही थी। उस दौरान एसीपी कैंट आफिस के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही सीएमएस कैश वाहन संख्या यूपी 81 डी टी 3315 ने उनके भतीजी की स्कूटी में टक्कर मार फरार हो गया। कैश वाहन की टक्कर से उनकी भतीजी सहित उसकी सहेली चोटिल हो गई। जिसे इलाज के लिए राहगीरों की मदद से नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने जांच के बाद युवती के हाथ फैक्सचर होने की बात कह आपरेशन की बात कही है। जिसके चलते उन्होंने कैश वाहन गाड़ी नम्बर के आधार पर स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीडिता के चाचा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।