संवाददाता दिनेश कुमार।
खबर दृष्टिकोण बाराबंकी
बाराबंकी चार माह पहले नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले लगभग 80 नये शिक्षकों की नौकरी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहूँचने पर वहाँ से भी मोहर लग जाने के बाद आठ साल की लम्बी जद्दोजहद के बाद नौकरी पाने वाले युवाओं की नौकरी पक्की होने से युवाओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन से आदेश मिलते ही स्कूल में तैनाती कर दी जाएगी उक्त मामले में वर्ष 2016 में 12460 शिक्षक के तहत परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर चयन प्रक्रिया शुरू किया गया था जिससे 5-990 अभ्यर्थी नियुक्ति के बाद तैनाती पाने के बाद शेष अभ्यर्थियों को नौकरी न मिलने पर वह हाई कोर्ट की शरण में चले गए थे चार माह पहले हाईकोर्ट ने इनकी काउंसिलिंग कराकर नियुक्ति पत्र देने का आदेश जारी करने पर बेसिक शिक्षा विभाग हरकत में आया जिले में जनवरी महीने में काउंसलिंग कराने पर करीब 80 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद इनके स्कूल में तैनाती होने तक बी एस ए कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देशित किया गए थे लेकिन इस बीच यह मामला खटाई में पड़ जाने पर नियुक्ति का मामला सुप्रीम कोर्ट में जाते समय अभ्यर्थियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने बडी राहत दे दी है अभ्यर्थियों ने बताया कि जून माह में इनकी तैनाती स्कूलों में होने की आशा है बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय ने कहा कि शासन से अभी सिर्फ विद्यालयों में शिक्षकों व विद्यार्थियों की स्केनिंग का आदेश हुआ है



