ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के एक गांव निवासी पिता ने बताया उसकी 19वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर युवक शनि निवासी सधारीखेड़ा थाना असोहा जनपद उन्नाव बीते
4मई को कार से अपने साथियो संग आकर अपने साथ भगा ले गया।बेटी को भगाने में गांव की महिला सियादुलारी का भी हाथ है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी समेत उसके साथियो पर मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।