तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी
कस्बे के बंधन मैरिज लान में बीएस फिटनेस गेम परिवार ने कई जनपदों के खिलाड़ियों के कार्यक्रम का आयोजन कराया। बीएस फिटनेस गेम नगर में दूसरी बार ओपन डेडलिफ्ट कंपटीशन कराया गया।जिसमें मोहम्मदी,शाहजहांपुर,बरेली, हर दोई,लखीमपुर, कलान सहित कई जनपदों के खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।ओपन डेडलिफ्ट में मोहम्मदी से प्रथम कृष्ण शर्मा,मुदित बाजपेई,जशन,अमरिंदर, कलान से राज,शाहजहांपुर से रोली वर्मा,निकिता वर्मा,प्राची पटेल लखीमपुर से हरनाम ने ओपन डेट लिस्ट में प्रथम बाजी मारी ओपन डेडलिफ्ट में रेफरी राघवेंद्र यादव व अजय पाल मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ स्पर्श मल्होत्रा,अनुज पांडे ने किया। बीएस फिटनेस गेम के आयोजन डायरेक्टर शिवम कुमार एवं विषभ मिश्रा ने कराया।प्रतियोगिता को लेकर नगर में युवाओं की जमकर की तारीफ।



