Breaking News

सड़क हादसे में घायल हुए युवक की दो दिन बाद मौत भोपाल से अंत्येष्टि के लिए ला रहे गांव के करीब फिर हुआ हादसा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खागई तीन लोग घायल हुए।

 

पचोर म.प्र (खबर दृष्टिकोण) राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के समीप बडवेली गांव में दो दिन पहले सड़क हादसे में घायल युवक की मौत के बाद उसकी बॉडी को लेकर परिजन गांव पहुंच रहे थे। गांव में ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार की सारी तैयारी कर रखी थी। इसी को लेकर परिजन तेज रफ्तार में बॉडी भोपाल से लेकर गांव पहुंचने ही वाले थे कि 1 किलोमीटर पहले कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलटी खाते हुए वापस सीधे हो गई। हादसे में कार में सवार सभी लोग तीतर भीतर होकर सड़क पर बिखर गए, जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं अन्य लोगों को सामान्य चोटें आई है। जानकारी के अनुसार दो दिन पहले खिलचीपुर में जगदीश पिता मांगीलाल वर्मा सड़क हादसे में घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए भोपाल ले जाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव बडबेली लेकर आ रहे थे। गांव में भी सारी तैयारियां हो गई थी मृतक के घर रिश्तेदार एकत्रित थे साथ ही अंत्येष्टि की पूरी तैयारी करते हुए अर्थी भी सजा रखी थी। ताकि बॉडी आते से ही उसे मुखाग्नि दी जा सके। लेकिन घर से एक किलोमीटर पहले जिस गाड़ी एम.पी 04 जेडएल 4623 में परिजन बॉडी लेकर आ रहे थे वह अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार सभी परिजन व रिश्तेदार सड़क पर यहां वहां बिखर गए और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें दूसरे वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वहां से एक पेशेंट को भोपाल रेफर करने की जानकारी भी सामने आई है।

 

एक्सीडेंट के बाद गाड़ी की सीटों में फस गई लाश।

 

भोपाल से डेड बॉडी को लेकर अपने गांव जा रहा वाहन रिश्तेदारों व परिजनों के लगातार फोन के कारण जल्दबाजी में चल रहा था जिससे वहां गांव से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया और पलटी खाने के बाद वापस सीधा भी हो गया लेकिन जिस वक्त वहान ने पलटी खाई उसी समय गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए थे। ऐसे में गाड़ी में रखी डेड बॉडी दो सीटों के बीच पूरी तरह से फस गई जिसे राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से निकाल कर अन्य वाहन के माध्यम से परिजनों तक पहुंचाया। जिससे मौके पर स्थित परिजन अंतिम संस्कार कर पाए, वहीं इस वक्त घटना स्थल पर मौजूद बाकी परिजन रो-रो कर अपना हाल बेहाल कर रहे थे वहीं गांव वाले भी नम आंखों से कह रहे थे कि ईश्वर ने सारा दर्द इसी परिवार को दे दिया।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!