खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
दुदही /कुशीनगर । दुदही विकास खंड क्षेत्र में फर्जी स्कूलों का संचालन शिक्षा अधिकारी की देख-रेख में जारी है। जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जनपद के तहसील तमकुहीराज क्षेत्र के दुदही विकास खंड क्षेत्र में फर्जी स्कूलों का चलन जारी है। दुदही के मुख्यत: इन इलाकों में दर्जनों फर्जी विद्यालय संचालित है। सूत्रों के अनुसार दुदही के आस-पास सहित दक्षिणी क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुमही के उत्तरी क्षेत्र मन्दिर के सटे उत्तर केले के बागवानी के बीच से निकलने वाली सड़क चकरोड पर सटे उत्तर पास में एक बिना पंजीकृत उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम के ही एक दबंग ब्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है। बताया यहां तक जा रहा है कि उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षा के समय छात्रों से मोटी रकम वसूल कर हाई स्कूल का बोर्ड की परीक्षा किसी दूसरे विद्यालय में सम्बध कर दिलाया जाता है।
यही नहीं धर्मपुर पर्वत, जंगल बिशुनपुरा, चाफ, गोड़रिया, मठिया भोकरिया इत्यादि कई क्षेत्र में मानक के विरुद्ध अथवा बिना पंजीकृत विद्यालय संचालित है। बताया जा रहा है कि दुदही ब्लाक के कोई ऐसा ग्राम पंचायत बाकी नहीं है, जिस ग्राम पंचायत में बिना पंजीकृत विद्यालय न चलाया जाता हो। जिम्मेदारों की मिली-भगत से विभिन्न बाजारों में फर्जी स्कूल बिना रजिस्ट्रेशन बिना किसी कागजात न ऊपर छत है बिना छत प्लास्टिक के मकान में शिक्षण का कार्यक्रम बिना रोक -टोक के जारी है। शिक्षा विभाग के उच्च पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देकर दर्जनों टीम को एक साथ जारी कर पूरे विकास खंड क्षेत्र में सक्रियता से जांच-पड़ताल कराकर विधिक कार्यवाही शुरू करना चाहिए।