दमकल की गाडी पहुंचने के पूर्व स्थानीय लोगो ने पाया आग पर काबू
झुलसे मासूम समेत दो लोगो को पहुँचाया गया लोकबंधु अस्पताल
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र स्थित बंगला बाजार लोधी टोला में रविवार देर शाम एक घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में एक 11 वर्षीय मासूम आ गया जिसको बचाने के चक्कर में उसके दो चाचा भी आंशिक रूप से झुलस गए |
सिलेंडर में आग से क्षेत्र में हड़कंप मच गया | पास पड़ोस के लोगो ने समरसेबल द्वारा आग पर काबू पा लिया वहीँ झुलसे लोगो को निजी साधनो से नजदीकी निजी अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार कर घायलों को लोकबंधु अस्पताल भेज दिया है जहाँ आग से झुलसे मासूम समेत उसके चाचाओं का भर्ती कर इलाज चल रहा है | वहीं स्थानीय लोगो की सूचना पर जबतक आलमबाग से एक दमकल की गाड़ी पहुंची आग पूरी तरह से बुझ चुकी थी | आशियाना क्षेत्र के बंगला बाजार लोधी टोला में धनीराम लोधी अपने पत्नी तीन बेटो ओमकार राजकुमार अनूप समेत 11 वर्षीय पोते नारायण व बहु के साथ रहते है | आशियान बंगला बाजार चौकी प्रभारी दीपक कुमार के मुताबिक रविवार शाम करीब 7:45 बजे घर में अंडा बनाते समय गैस लीकेज के कारण सिलेंडर में अचानक से आग लग गया था जिसके सूचना लोगो के द्वारा मिली | सिलेंडर आग भड़काने से घर का 11 वर्षीय पोता नारायण पुत्र ओमकार आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया था जिसको बचाने के चक्कर में उसके दो चाचा राजकुमार व अनूप भी आंशिक रूप से झुलस गए | घायलों का लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है| वहीं एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह के मुताबिक देर शाम सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिली थी मौके पर एक दमकल की गाड़ी संग फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है | वहीं स्थानीय लोगो की माने तो लोधी परिवार लम्बे समय से सिलेंडर रिफलिंग कार्य में लिप्त है जो घर में ही बड़े सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर में गैस भरने का कार्य करते है जिनके पास तीन सिलेंडर गैस है | गैस रिफलिंग के कारण ही यह आग लगी है |
