संवाददाता धीरज द्रिवेदी
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
लखनऊ: शनिवार अपराधियों के धरपकड़ अभियान के चलते तालकटोरा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता कई थानों में अपराधिक इतिहास रचने वाला सातिर अपराधी नरेश लोधी को पकड़ कर पहुंचाया सलाखों के पिछे।
शुक्रवार को वादी अमित कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी केतन विहार सरीपुरा द्वारा थाना तालकटोरा में प्रार्थना पत्र दिया गया कि 30/4/2024 को वह सरीपुरा स्थित विशाल जैवलर्स पर अपने निजी काम से गया था तभी वही पास में खड़े आरोपी नरेश लोधी द्वारा उससे मारपीट कि गई जिस दौरान आरोपी द्वारा उसके गले में पड़ी चेन छीन ली गई और आरोपी नरेश लोधी वहा से फरार हो गया। शनिवार शाम मुखबिर खास कि सूचना के आधार पर तालकटोरा थाना प्रभारी कैलाश चंद दुबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रवीन यादव द्वारा अपने पुलिस बल के साथ आरोपी नरेश लोधी को आलमनगर स्टेशन के पास से धर दबोचा। आरोपी के पास से लूटी हुई चेन का टुकड़ा भी बरामद हुआ। आरोपी पर दर्जनों मुकदमे कई थानों से पहले भी दर्ज है ।तालकटोरा पुलिस द्वारा आरोपी पर उचित कार्यवाही कर भेजा गया जेल।