युवतीं का पीछा करने व सोशल मीडिया पर प्राइवेट फ़ोटो अपलोड करने का लगाया आरोप
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ।सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने गुरुवार को युवती का पीछा कर तेजाब फेकने, तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दर्ज मुकदमें में फरार चल रहे आरोपी को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में रहने वाली एक युवती ने बीते सात अगस्त को ग्राम चकनेवता छेवैया, थाना झूंसी, जिला प्रयागराज हालपता 24/बी1 हसिमपुर रोड, टैगोर टाउन, प्रयागराज निवासी शिवम यादव पर,पीछा करने प्राइवेट तस्वीर सोशल मीडिया पर आपलोड करने तथा मना करने पर तेजाब फेकने, व मां बाप को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पुलिस आरोपी की तलाश में प्रयागराज में थी,जिसे बुधवार को प्रयागराज से गिरफ्तार कर ले आई, जिसे गुरुवार को पूछतांछ के बाद जेल भेज दिया।