खबर दृष्टिकोण अनिल यादव
रामकोला /कुशीनगर । गत दिवस प्राथमिक विद्यालय परसिया विकासखंड रामकोला जनपद कुशीनगर में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी वार्षिक सम्मान समारोह एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ सांस्कृतिक वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी रामकोला राजेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान खोटही के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार पांडे के द्वारा विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में गुणात्मक वृद्धि हेतु “स्टार स्टूडेंट एंड पेरेंट्स ऑफ़ द ईयर” कार्यक्रम के अंतर्गत गत शैक्षिक सत्र में सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति देने वाले बच्चों वंदना, श्वेता, प्रीति, हरिओम, राजन, प्रिया तथा उनके माता-पिता को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ ने अभिभावकों को भावुक होने पर मजबूर कर दिया। पूर्वांचल का लोक नृत्य फरूवाही की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था। इस अवसर पर केटी स्कूल ऑफ मैथ एंड साइंस कप्तानगंज की निदेशिका विभव उपाध्याय के द्वारा विद्यालय को स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु सिस्टम प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश यादव एवं घनश्याम वर्मा व अध्यक्षता प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार पांडे के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एआरपी योगेंद्र शुक्ला, त्रिलोकी प्रसाद, लाल प्रताप सिंह, अजय विश्वकर्मा, विभिन्न शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी राकेश मणि त्रिपाठी अमिताभ त्रिपाठी जटाशंकर सिंह, अशोक कुमार दुबे, शिव शंकर विनोद सिंह, बृजमोहन, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सूर्य प्रताप गौड प्रेमचंद गौतम समाजसेवी ज्ञानवर्धन गोविंदराव, शंकर दयाल पाठक समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।