Breaking News

मुनव्‍वर राना के बेटे को रायबरेली पुल‍िस ने लखनऊ में दबोचा, 

 

 

खुद पर हमला कराने का है आरोपी

 

रायबरेली , अपनों को फंसाने के लिए खुद के वाहन पर गोलीबारी कराने वाले मुनव्वर राना के बेट तबरेज राना को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। उसे बुधवार की शाम लखनऊ स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। मुनव्वर राना मूलत: यहां के किला बाजार निवासी हैं। अब वे लखनऊ में रहते हैं। 28 जून को मुनव्वर के पुत्र तबरेज के वाहन पर यहां गोलीबारी हुई थी। इसमें उसने अपने चाचा व उनके घरवालों को नामजद किया गया था। आरोप लगाया गया था कि लखनऊ जाते समय त्रिपुला के निकट इन लोगों ने फायरिंग कराई। लंबी छानबीन के बाद पुलिस ने दो जुलाई को इसका राजफाश कर दिया था। पुलिस ने बताया कि यह घटना किसी और ने नहीं, बल्कि खुद तबरेज ने विपक्षियों को फंसाने के लिए कराई। पुलिस ने मामले में शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि तबरेज फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें लगी थीं। आखिरकार उन्हें सफलता मिल गई। आरोपित को देर शाम यहां लाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।तबरेज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। लखनऊ स्थित उसके मकान में भी खाकी ने दस्तक दी थी। इसके अलावा अन्य कई जिलों में उसके हर संभावित ठिकाने पर दबिश दी जा रही है, लेकिन लगातार वह पुलिस को चकमा दे रहा था। इसी बीच बुधवार को पुलिस ने उसे खोज लिया। लखनऊ में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। तबरेज राना को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे रायबरेली लाया गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट भी जारी कर रखा था। पूछताछ के बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। -श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

error: Content is protected !!