खबर दृष्टिकोण
मिश्रित /सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौवापुरवा मजरा परसौली निवासी बालकराम पुत्र हरद्वारी ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह कस्बा मिश्रित में ठेलिया चलाने का कार्य करता है । बीते दिवस वह आठ बजे मिश्रित से अपनी ठेलिया लेकर घर जा रहा था । जैसे ही ग्राम संजराबाद निवासी भैयालाल पुत्र सोहन लाल की चक्की के सामने पहुंचा तभी सोहन लाल के पुत्र भैयालाल , पंकज , संजय ने उसे रोक लिया । उसकी पर्स में रखे पांच सौ रुपए व मोबाइल छीन लिया । पीड़ित ठेलिया चालक ने मामले का शिकायती पत्र प्रभारी निरीक्षक को देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।