विश्व हिन्दू परिषद पूज्य संतो के निर्देश में निकालेगी संत प्रवचन यात्रा ।
खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित /सीतापुर । अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों की पावन तपो भूमि नैमिषारण्य में पूज्य संत महंतो का आशीर्वाद लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने आज शत प्रतिशत मतदान करने के लिए रैली निकाली । उन्होने कहा कि इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है । उसी क्रम में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूज्य संतो के निर्देशन में संत प्रवचन यात्रा अवध प्रान्त से 1 मई से 10 मई तक निकालेगा । इस यात्रा में अवध प्रान्त के सभी जिलों में पूज्य संत प्रवचन करेंगे और विभिन्न लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले गांवों में जायेंगे । समाज में अपने प्रवचनों के माध्यम से राष्ट्रहित में मतदान हो व शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प दिलाएंगे । पूज्य देवेंद्रानन्द सरस्वती जी महाराज , श्री श्री 108 महंत नारायण दास जी महाराज , वनगढ़ आश्रम श्री संतोष दास खाकी जी महाराज व प्रांतीय मार्गदर्शन मंडल के सदस्य महंत प्रीतम दास जी , बड़ा हनुमान मंदिर मछरेहटा सनातनी बाबा आत्मप्रकाश जी व विश्व हिन्दू परिषद क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र जी , प्रान्त धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख विमल मिश्र जी , जिला प्रचारक पंकज , नगर कार्यवाहक सचिन , प्रान्त सहसंयोजक बजरंगदल महेंद्र , जिलाध्यक्ष हरदोई आशीष माहेश्वरी, जिला मंत्री गौरव व अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इस अवसर पर राम चरणदास , सरोज दीदी , विद्यानंद सरस्वती , सुरेशानंदजी, बालकराम दास , राम अटल दास समेत सैकड़ों संतो ने नैमिषारण्य से यात्रा निकाल कर कार्यक्रम की शुरुवात कर दी है ।