Breaking News

साइबर फ्रॉड का शिकार लोगों को मिली बड़ी राहत, साइबर सेल टीम ने पीड़ितों के खाते में वापस कराई एक लाख 19 हजार की रकम

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले में साइबर ठगों ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर बैंक में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर जहां एक युवक को 1 लाख का चूना लगा दिया। वहीं फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर एक महिला को डरा धमका कर वीडियो के नाम पर उसे 19,635 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। शिकायत के बाद हरकत में आई साइबर क्राइम थाने की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 1,19,635 रुपए की धनराशि दोनों पीड़ितों को खाते में वापस कराया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा बैंक में केवाईसी अपडेट करने के नाम पर नगर कोतवाली में ग्राम व पोस्ट मोहसंड निवासी आजम पुत्र मोहम्मद वसीम के साथ एक लाख रुपए का फ्रॉड किया गया। इसी तरह साइबर ठग ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर थाना जहांगीराबाद निवासी एक महिला को डरा धमका कर 19,635 रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। श्री यादव ने बताया कि पीड़ितों द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1903 पर मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद साइबर क्राइम थाना साइबर सेल टीम में शामिल सब इंस्पेक्टर इफ्लाक़ अहमद खान, हेड कांस्टेबल नीरज यादव, कांस्टेबल राजन यादव, ने अभिषेक चंपाराणा, सुधाकर भदौरिया, पंकज सिंह व अनुराग सिंह द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग करते हुए संबंधित मर्चेंट से संपर्क कर दोनों आवेदकों की संपूर्ण धनराशि कुल 1,19,635 रुपए आवेदकों के खाते में वापस कराया।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!