(दो शातिर चोर माल समेत गिरफ्तार,भेजा जेल)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर में टायर हाउस की दुकान समेत नगराम में घर के बाहर खड़ी कार का पहिया चोरी की घटनाओ का खुलासा करते हुये बुद्ववार को पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर माल बरामद किया।पुलिस ने शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया।जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बीते सोमवार की देर रात निगोहां थाना क्षेत्र के भगवानपुर कस्बे में स्थित गनी टायर हाउस की दुकान का ताला तोड़कर चोर क ई टायर व ट्यूब चुरा ले गये थे.पीड़ित दुकानदार मो०शमी निवासी भगवानपुर की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिये थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी समेत पुलिस टीम को लगाया गया था।बुधवार को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक निशान्त कुमार व उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ नगराम रेलवे क्रासिंग के पास से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया।पुछताछ करने पर शातिर चोरो ने अपने नाम आकाश निवासी भावाखेड़ा थाना मोहनलालगंज व अतुल कुमार निवासी हरिवंशखेड़ा थाना निगोहां बताते हुये टायर हाउस समेत 31अगस्त को नगराम में घर के के बाहर खड़ी कार का अगला पहिया खोलकर चोरी किये जाने की बात कही।शातिर चोरो की निशानदेही पर पुलिस ने दो नये टायर व मारूति कार का पहिया बरामद किया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया दोनो शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया गया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।



