खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग|आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में सरकारी क्वाटर में रह रहे एक रेलवेकर्मी युवक ने अंगौछे के सहारे फांसी का फंदा आत्महत्या कर लिया | सुचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने मृतक को फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
आलमबाग कोतवाली प्रभारी एसएस महादेवन ने बताया कि मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला 34 वर्षिय लोकेश कुमार मीना पुत्र रोशन लाल थाना क्षेत्र स्थित धोबी घाट रेलवे कालोनी में पत्नी प्रेमलता सहित 12 वर्षिय बेटी वन्दना के साथ रहता था और रेलवे में वह टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। मंगलवार को लोकेश ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर लोहे के एगल से अंगौछा के सहारे फांसी लगा लिया | कई बार फोन न उठने पर दोस्त घर पहुंचे तो दरवाजा भीतर से बंद था जिसे जबरदस्ती धक्का मार खोला गया तो रेलवे कर्मी फंदे से लटका हुआ था | जिसकी सूचना कंट्रोल नंबर पर पुलिस दी | सूचना पर पहुंची आलमबाग पुलिस ने रेलवेकर्मी का शव फंदे से उतार लोकबंधु अस्पताल भेज दिया | कृष्णा नगर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | आलमबाग इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतक के भाई की शादी राजस्थान में थी | मृतक का परिवार मूलगांव में ही था| मृतक दो दिन पूर्व ही पैतृक घर से अकेले ही लखनऊ लौटा था |