खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आलमबाग क्षेत्र के बस स्टैंड पर दो दिन पूर्व मोबाईल फोन स्नैचिंग मामले में पीड़ित की शिकायत पर आलमबाग पुलिस टीम ने मंगलवार को थाना क्षेत्र से दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लूटी गई मोबाईल फोन बरामद किया है | बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने लूट की धारा में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है |
आलमबाग इंस्पेक्टर एसएस महादेवन ने बताया कि बीते 28 अप्रैल की रात्रि कैलाशपुरी बरहा निवासी अवधेश कुमार पुत्र राम प्रसाद के साथ बस स्टैंड के पास स्कूटी सवार दो युवको द्वारा मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने पर की थी मामले में पुलिस टीम ने मंगलवार को सीएनडब्लू रोड से गिरफ्तार किया गया है | जिनके पास से लूटी गई मोबाईल फोन बरामद हुआ है | पूछताछ में लुटेरों ने अपना परिचय सुमित चौहान पुत्र राकेश चौहान निवासी नेपालगंज तेलीबाग थाना पीजीआई व आयुष कुमार शाक्य पुत्र पवन कुमार शाक्य डिफेंस कॉलोनी थाना पीजीआई लखनऊ के रूप में दिया है | जिनके खिलाफ लूट की धारा में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |
