ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा गांव में जगंल के पास स्थित कुछ खेतो मे मगंलवार को किसानो ने गेहूं की फसल काटने के बाद बची पराली में आग लगा दी।हवा तेज होने से कुछ देर में ही आग ने विकराल रूप से ले लिया ओर जगंल में उगे खर पतवार समेत बबूल के पेड़ धू-धू कर जलने लगे ओर आग सड़क के एक ओर से दूसरी तरफ जगंल की तरफ बढने लगी।इस दौरान गोपालखेड़ा गांव में भूसा छोड़कर किसान राजू रावत निवासी हीरामनखेड़ा अपनी खाली ट्रैक्टर -ट्राली लेकर उक्त सड़क मार्ग से अपने गांव जा रहे थे,सड़क पर तेज धुंये का गुब्बार होने से वो समझ ना सके ओर ट्रैक्टर -ट्राली निकालने की कोशिश की तभी आग की तेज लपटो ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपनी चपेट में ले लिया ओर दोनो धू-धू कर जलने लगे इस दौरान किसी तरह ट्रैक्टर से कूदकर मालिक राजू रावत ने अपनी जान बचाई लेकिन वो बुरी तरह झुलस गया।सूचना के बाद मौके पर पीजीआई फायर स्टेशन से पहुंची ती गाड़ियो की मदद से दमकल कर्मियो ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन बुरी तरह झुलसे ट्रैक्टर मालिक राजू रावत को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये ओर उपचार के बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित सूचना दी।