Breaking News

व्यापारी के घर धावा बोलकर बैखोफ चोरो ने जेवरात व नगदी उड़ाई

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में बीते सोमवार की देर रात स्टील व्यापारी के घर धावा बोलकर बैखोफ चोर कमरे में रखी अलमारी व बक्सो का ताला तोड़कर उसमें रखी तीन लाख की नगदी उड़ा ले गये।मगंलवार की सुबह छत पर परिवार संग सो रहा व्यापारी नीचे उतरकर कमरे में पहुंचा तो सामान बिखरा देख उसे चोरी की घटना का पता चला।जिसके बाद पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की।पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर उसे चलता कर दिया।मोहनलालगंज के मऊ गांव में स्थित घर में स्टील व्यापारी एमएच वारसी अपने परिवार के साथ रहते है।व्यापारी ने बताया बीते सोमवार की रात खाना‌ खाने के बाद वो अपने पूरे परिवार के साथ छत पर सोने चले गये,देर रात बैखोफ चोर बगल में स्थित ‌‌निर्माणाधीन मकान से उनकी छत में आकर सीढियो के रास्ते घर में उतरकर कमरे में रखी अलमारी व बक्सो का ताला तोड़कर उसमें रखे तीन लाख रूपये के जेवरात व 2500रुपये की नगदी चुराकर घर का अगला गेट खोलकर भाग निकलें।मगंलवार की सुबह सोकर उठा व्यापारी घर के अंदर कमरे में गया तो सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गये।जिसके बाद पीड़ित ने कन्ट्रोल रूम पर फोन कर चोरी की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित व्यापारी ने तहरीर दी है जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!