आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम पुलिस चौकी से चंद कदमो की दुरी पर एक कॉस्मेटिक दुकानदार द्वारा दुकान के सामने शराब पिने से मना करने पर नशेड़ी आक्रोशित हो गए और झगड़ा करने लगे इस दौरान दूकानदार से जमकर मारपीट की जिससे उसके सर पर गंभीर चोटे आ गई और खून से लथपथ गिर पड़ा। दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुरी में शैलेन्द्र नाथ शर्मा पुत्र रामेश्वर शर्मा और अपनी कॉस्मेटिक की दुकान केशरी बाल शिक्षा केंद्र के सामने चलाते है जहाँ उनकी पत्नी व एक महिला कर्मचारी भी दुकान पर बैठती है। पीड़ित का आरोप है कि सोमवार शाम उनके पडोसी दुकानदार अंजनी सिंह उर्फ़ नीलू व उनके मित्र सचिन ऋषभ व मिश्रा उनकी दुकान के सामने शराब पी रहे थे और आपस में गाली गलौज कर रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज करने लगे और 10 -12 अपने साथियो को बुला लिया लाठी डंडो से उस पर हमला बोल दिया अत्यधिक संख्या देख उन्हें बचाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा सका पीड़ित लहूलुहान हो तड़पने लगा। पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी ने जब उसके भाइयो को फोन कर बुलाया तो उक्त लोग भाग खड़े हुए। वहीँ पीड़ित के आरोप है कि पास में ही स्थानीय थाने की पुलिस चौकी है इसके बावजूद उनकी दुकान के पास शराबियो एवं अराजकतत्व युवको के जमवड़ा लगा रहता है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। इस हमले में उसका पैर फैक्चर हो गया है और सर पर गंभीर चोटे आयी है। वहीँ दूसरी तरफ आरोपियों ने भी दुकानदार के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट की शिकायत की है। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है।
