लखनऊ, चिटफंड कंपनी ट्रिनिटी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ निवेशकों ने विकासनगर थाने में 20 लाख 50 हजार रुपये हड़पने की एफआइआर दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि फर्म के निदेशक को वर्ष 2020 में गिरफ्तार किया गया था। अन्य की तलाश की जा रही है।मूलरूप से दिल्ली निवासी आफताब का आरोप है कि विकासनगर में कंपनी का दफ्तर है, जिसकी कई शाखाएं अलग-अलग जिलों में हैं। कंपनी ने निवेशकों से अलग-अलग एफडी, सुकन्या योजना और दैनिक जमा के नाम पर रुपये निवेश कराए थे। इसके बाद आरोपित भाग निकले। आफताब का कहना है कि उसने 50 हजार रुपये निवेश किए थे। एजेंट अभी भी लोगों को झांसे में लेकर ठगी कर रहे हैं। उधर, सिद्धार्थनगर निवासी अनूप कुमार चतुर्वेदी ने 10 लाख, विकासनगर निवासी सुभाष चंद्र पाल ने पांच लाख तथा कानपुर निवासी अब्दुल हलीम ने पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। चारों पीडि़तों ने कंपनी के निदेशक अरुण कुमार, सोसाइटी के एमडी रामकेश शर्मा, माया, प्रशांत रंजन तथा अनिल शर्मा व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
