पीड़ित परिजनों ने कार सवार अज्ञात लोगो पर दर्ज कराया अपहरण सहित हत्या की धाराओं में मुकदमा।
मोहनलालगंज । लखनऊ, राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा गांव के कम्प्यूटर पार्ट्स कारोबारी व भाजपा नेता विनोद सिंह के भाई मुकेश सिहं को कार से अगवा कर उनकी गला दबाकर की गई हत्या की घटना के 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस सहित जांच में जुटी टीमो के हाथ एकदम खाली है,हालाकि जोन के अफसर हत्यारो की जल्द गिरफ्तारी के दांवे कर रहे है।हालाकि सूत्रो की माने तो पुलिस भी ग्रामीणो के इनपुट के आधार पर कारोबारी मुकेश सिहं की हत्या के बाद से फरार करीबी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।वही फरार करीबी के मोबाइल की लोकेशन भी पुलिस को अलग-अलग जनपदो में मिल रही है।पुलिस को आंशका है पैसे के लेनदेन को लेकर हुये विवाद के बाद करीबी ने कारोबारी की अपने साथियों संग मिलकर हत्या कर दी होगी।वही कारोबारी की पोस्टमार्टम रिपोट में गला कसकर हत्या की पुष्टि होने के साथ डाक्टरो ने जांच के लिये विसरा प्रिजर्व कर लिया है।ज्ञात हो बीते गुरूवार की शाम मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव निवासी मुकेश सिहं बेटे अमन सिंह को लेने गुरूवार की शाम 6 बजे के करीब गांव के पुल पर गये थे,जहां से सदिग्धं परिस्थितों में बाइक पुल पर खड़ी कर लापता हो गये थे,वही आस-पास मौजूद लोगो ने मुकेश को हाइवे पर किसी सफेद कार में बैठते देखा था।लापता होने के दूसरे दिन कारोबारी मुकेश सिहं का हत्या कर फेका गया शव पुलिस को हरकंशगढी गांव के बाहर आउटर रिगं रोड किनारे मिला था।जिसके बाद हड़कम्प मच गया था।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा था,देर रात पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर आये तो कोहराम मच गया,पत्नी अंजू सहित बेटे अमन व बेटी हिमांशी सहित परिजन शव से लिपकर रोने लगे।शनिवार की सुबह शव का अन्तिम संस्कार करने के बाद बड़े भाई सुबोध सिहं ने कोतवाली पहुंच कर अज्ञात कार सवारो पर अगवा कर भाई की हत्या का आरोप लगाते हुये तहरीर दी,जिसके आधार पर पुलिस अज्ञात कार सवारों पर हत्या सहित अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने बताया हत्याकांड की जांच में जुटी टीमो के हाथ अहम सुराग लगे है,जल्द ही हत्याकांड का सफल अनावरण कर हत्यारों की गिरफ्तारी जायेगा।
एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ।
*पुलिस तलाश में जुटी*
एडीसीपी दक्षिणी राजेश श्रीवास्तव ने कहा हाथ लगे अहम सुराग ,जल्द करेंगे हत्यारों की गिरफ्तारी ।