Breaking News

सामान्य प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम व आरएमपी परास्नातक कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया

 

खबर दृष्टिकोण

ब्यूरो रिपोर्ट

सीतापुर। सामान्य प्रेक्षक शिव शंकर आईएएस ने आज स्ट्रांग रूम व आरएमपी परास्नातक कालेज सीतापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। प्रेक्षक ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पहले स्ट्रांग रूम,ईवीएम तहसील में बारीकी से निरीक्षण किया एवं एक-एक तैयारियों की विधिवत जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात प्रेक्षक आरएमपी पीजी कालेज में स्थापित होने वाले स्ट्रांग रूम का गहनता से निरीक्षण कर संबंधित को दरवाजे व खिड़कियों को ठीक करने के निर्देश दिए व प्रेक्षक ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के दृष्टिगत खिड़कियों को सीज कर दिया जाय। शौचालयों के दरवाजे ठीक करा लिया जाय व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। प्रेक्षक ने निर्देश दिया कि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान यातायात बाधित न हो इसके लिए रुट चार्ट व गाड़ियों को खड़ी करने की तैयारी पहले से सुनिश्चित कर ली जाये।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी, उपजिलाधिकारी बिसवां मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी पराग महेश्वरी, उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

गर्म हवा व लू से बचाव को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा एडवाइजरी जारी

  लू से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपायों को अपनाएं जनसामान्य खबर दृष्टिकोण ब्यूरो रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!