खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी को पूर्णतया सक्रिय रखा जाए एवं प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया की सजग निगरानी की जाए। उन्होंने कमेटी द्वारा अभी तक की गई कार्यवाहियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि यूट्यूब ,फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि की नियमित रूप से जांच करते हुए नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। जिलाधिकारी महोदय ने एमसीएमसी द्वारा संबंधित को जारी नोटिस तामिल की समीक्षा की। आराध्य शुक्ला, सहायक अध्यापक बेसिक शिक्षा एवं रमेश बाजपेयी, अध्यक्ष संकटा देवी मंदिर प्रबंध समिति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में जारी नोटिस तामिल के जवाब,स्पष्टीकरण से जिलाधिकारी असंतोष व्यक्त करते हुए प्रभारी नोडल अधिकारी एमसीएमसी को निर्देशित किया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व रमेश बाजपेयी को पुनः नोटिस तामिल कराते हुये अविलम्ब कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किया जाये कंटेंट का प्रमाणन
जिलाधिकारी ने यह निर्देश भी दिए की प्रमाणन के लिए प्राप्त कंटेंट की गहनता पूर्व जांच करते हुए नियमानुसार अनुमतियां समय से जारी की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जारी की गई अनुमतियों की सूचना समस्त संबंधित को प्रेषित की जाये।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ प्रवीण रंजन, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला सूचना अधिकारी लाल कमल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी प्रशान्त अवस्थी, जिला मनोरंजन अधिकारी प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।