इलाज के दौरान पीड़ित की माँ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज |
खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ| पारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुरानी रंजिश के चलते घात लगाए बदमाशों ने बाइकसवार दलित युवक का रास्ता रोक सरेराह सड़क पर पटक बेल्ट व लात घुसो से पिटाई करने लगे जब आसपास की भीड़ एकत्र होने लगे तो दबंग जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए | घायल अवस्था में पीड़ित का बलरामपुर अस्पताल में उपचार के बाद घायल युवक की माँ की शिकायत पर पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है|
एलडीए कॉलोनी सेक्टर एफ निवासी शीतांशु धुसिया पुत्र कैलाश नाथ धुसिया के मुताबिक उसने जनपद बाराबंकी में राजाजीपुरम निवासी अमित अरोड़ा , शुभम गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा रखा है जिसको वापस लेने के लिए दबंग उसपर दबाव बना रहे है और आये दिन धमकी देते रहते है | बुधवार शाम वह अपनी निजी कार्य से दुबग्गा गया था वापस लौटते समय बुद्धेश्वर पुल पार करते ही पहले से घात लगाए अमित , शुभम व सुशील गुप्ता ने उसका रास्ता रोक लिया और गिरबान पकड़ जमीन पर पटक लात घुसो व बेल्ट से उसकी पिटाई करने लगे | जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया | किसी तरह अपने घर पहुंचे पीड़ित को घायल देख परिजनों निजी साधन से इलाज के लिए बलराम पुर अस्पताल ले गए जहाँ इलाज के पश्चात घायल युवक की माँ ने पारा पुलिस से नामजद शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई में जुटी है |
