हैंडपंप रिबोर के नाम पर निकाला गया बड़ा अमाउंट
अजय सिंह
सीतापुर। यूं तो उत्तर प्रदेश का योगी नेतृत्व ईमानदारी का पाठ पढ़ाने के लिए बराबर प्रयत्नशील और सख्त दिशा निर्देश के बावजूद भी घोटालों की फरिश्ते लंबी होती जा रही है मामला लहरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत दारानगर का है जहां पर बड़े घोटाले होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं और परत दर परत यह घोटाले खुलते जा रहे हैं वर्ष 2022-23 का अगर घोटाले पर नजर कराएं तो एक बड़ा अमाउंट हैंडपंप रिबोर के नाम पर निकाला गया है जबकि बातें हो रही हैं स्थानीय स्तर पर कि किसी भी हैंडपंप को रिबोर नहीं कराया गया और जबकि इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी बृजेश कुमार सिंह की मदद से 15वें वित्त के तहत 1,83,850 ₹ निकाला गया। यह बातें हो रही हैं अगर यह सभी हैंड पंप की जांच करा ली जाए और पता कर लिया जाए तो यह बड़ा घोटाला सामने आ सकता है लेकिन इस बड़े घोटाले पर इतना बड़ा अमाउंट निकाला गया है तो क्या बंदरबांट हुआ है अगर घोटाला हुआ है तो सरकार के दिशा-निर्देशों की खुली धज्जियां उड़ाई गई बताते चलें कि इस मामले पर फिलहाल तो कोई जांच नहीं हो रही लेकिन अगर जांच हुई तो यह बात तय है कि प्रधान और सचिव दोनों पर गाज गिरनी तय है। वह इसलिए कि हैंडपंप रिबोर नहीं कराए गए ऐसी बहुत सी चर्चाएं हो रही है अब देखना यह है इस अधिकारी किस तरह से एक्शन लेते हैं या मामला दबकर ही रह जाएगा।