Breaking News

आईपीएस अरविंद सेन ने कोर्ट से मांगी एक दिन के लिए अंतरिम जमानत

 

लखनऊ, । पशुपालन घोटाला मामले में निरुद्ध सीनियर आईपीएस अफसर अरविंद सेन ने एक दिन के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा करने की मांग की है। इस संदर्भ में उनकी ओर से अदालत में एक अर्जी दाखिल की गई है। अर्जी में कहा गया है कि वो अपनी बड़ी बेटी स्निग्धा सेन के पक्ष में पॉवर ऑफ अटार्नी करना चाहते हैं। ताकि उनकी कुंवारी बेटियों व एक नाबालिग बेटे का जीवन-यापन चलता रहे। क्योंकि परिवार में इनकी देख-भाल करने वाला कोई नहीं है। लिहाजा उन्हें एक दिन के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए। अरविंद सेन की ओर से यह अर्जी उनकी बेटी स्निग्धा सेन ने दाखिल की है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत में इस अर्जी पर सुनवाई 20 नवंबर को होगी।27 जनवरी, 2021 को अरविंद सेन ने इस मामले में विशेष अदालत में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। 13 जून, 2020 को इस मामले की एफआईआर इंदौर के एक व्यापारी मंजीत सिंह भाटिया उर्फ रिन्कू ने थाना हजरतंगज में दर्ज कराई थी। इस मामले में मोंटी गुर्जर, आशीष राय व उमेश मिश्रा समेत 13 अभियुक्तों को नामजद किया गया था।अभियुक्तों पर कुटरचित दस्तोवजों व छद्म नाम से गेहूं, आटा, शक्कर व दाल आदि की सप्लाई का ठेका दिलवाने के नाम पर नौ करोड़ 72 लाख 12 हजार रुपए की ठगी का आरोप है। विवेचना में सीनियर आईपीएस अफसर अरविंद सेन समेत चार अन्य अभियुक्तों का नाम भी प्रकाश में आया। इस मामले में कुल 15 अभियुक्त न्यायिक हिरासत में निरुद्ध हैं।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!