Breaking News

मतदाता जनजागरूकता रैली निकालकर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनमानस को मत प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया

 

खबर दृष्टिकोण

सिधौली/ सीतापुर। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जिसमें मतदाता जनजागरूकता रैली निकालकर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनमानस को मत प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में वोट प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्राम बाड़ी मे जागरूकता के लिए स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विशाल जन जागरूकता रैली के आयोजन किया गया। लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए क्षेत्र में छात्र छात्राओं ने लोगों को जगह-जगह मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।

जागरूक मतदाता नामक नुक्कड़ नाटक का रजत मिश्रा, तनु शर्मा, दिव्यांशी निषाद, विधाता कुशवाहा, नाजिया सिद्दीकी, शीबा खातून, ललित, सत्येंद्र सिंह यादव, उपासना, मिथिलेश कुमारी ने नुक्कड़ मंचन के माध्यम से मत प्रयोग के महत्व को समझाया। जागरूकता कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता चंद्रशेखर प्रजापति ने कहा कि मतदान से भारत का नव निर्माण होगा इसलिए भारत के उज्जवल भविष्य के लिए वोट जरुरी है। मताधिकार का प्रयाेग लोकतंत्रीय आदर्शों को कार्यरूप में परिणित करने के लिए बहुत जरूरी इसीलिए शत प्रतिशत मतदान करें। कई स्थानों पर ” मेरा वोट मेरी सरकार ” नामक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लक्ष्मी, अंजना देवी, मोहनी गौतम, शिवा यादव, लक्ष्मी यादव, रितु, प्राची राज गौरव, पिंकी ,आयुषी वर्मा ,रीता देवी, प्रियंका सिंह द्वारा स्थानीय लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर उप निरीक्षक हिना कौशल उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मुख्य आरक्षी सुमित यदव आरक्षी संदीप, संतोष कुमार, कमलेश कुमार वंदना विश्वकर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

  खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई   तमकुहीराज /कुशीनगर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!