Breaking News

बन्थरा पुलिस के हत्थे चढ़े वांछित चोर माल सहित पुलिस की हिरासत में

 

मौलवी खेड़ा मजरा से से रात्रि गस्त के दौरान किया गया गिरफ्तार।

बन्थरा थाना स्थित रात्रि चेकिंग के अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर किया गया गिरफ्तार रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर ने आकर जानकारी दो की दो अभियुक्त सरैया पुलिया के पास दो अभियुक्त खड़े है अगर वक़्त रहते वहां पहुचा जाए तो बड़ी आसानी से उन अभियुक्तों को पकड़ा जा सकता है पुलिस ने मुखबिर की बात पर विश्वास कर के मौके पर पहुच गई पुलिस को देख अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की पुलिस ने चारों ओर से घेरा बंदी कर दौड़ा कर पकड़ लिया।पकड़े गए अभियुक्तों के पास से माल बरामद किया गया। कोतवाली बन्थरा प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चाँदी के आभूषण व नकदी बरामद किया गया है पकड़े गए अभियुक्तो ने अपनी निशानदेही पर पर बताया कि नाम रिहान पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी अवध बिहार कालोनी थाना सरोजनीनगर लखनऊ। हरिशंकर पुत्र रामपाल निवासी मौलवी खेड़ा मज़रा आशरफनर थाना बन्थरा लखनऊ इन के पास से चोरी की पायल व बिछिया नकदी दोनो के पास से बरामद हुई है और क्षेत्र की कई घटनाओ को इन अपराधियों ने अंजाम दिया है जोकि खुद कबूल किया है बन्थरा थाना क्षेत्र में काफी चोरियों को अंजाम दिया है लोगो ने खुद अपना चोरी हुआ समान महचना है फिलहाल पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेकर संबंधित धाराओ में जेल भेज दिया गया है।

About khabar123

Check Also

रफीक खान ने बार एसोसिएशन मोहम्मदी में ग्रहण की सदस्यता कहा गरीबों का निशुल्क लडूंगा मुकदमा

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू   मोहम्मदी खीरी :- बरवर नगर …

error: Content is protected !!