खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी बिसवां उदयराज सिंह के नेतृत्व में थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर थाना तंबौर में वांछित अभियुक्त बब्बन पुत्र लल्लन निवासी सिर्सटोला कस्बा व थाना तंबौर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में गिरोह बनाकर सामूहिक दुष्कर्म जैसे आपराधिक कृत्य में अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर प्रचलित रहेगी।



