Breaking News

सभी 19 टॉपर्स को करीब साढ़े आठ लाख रुपये की धनराशि देकर कालेज द्वारा सम्मानित किया जायेगा

 

खबर दृष्टिकोण

महमूदाबाद/सीतापुर। यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले सीता इंटर कालेज के इंटरमीडिएट के छात्र शुभम् वर्मा व हाईस्कूल की प्राची निगम को एक-एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान से पंचम् स्थान तक पाने वाले छह विद्यार्थियों को 51-51 हजार रुपये व छठे से दशम् स्थान पाने वाले सभी 11 विद्यार्थियों को 31-31 हजार रुपये की नगद धनराशि के साथ सभी 19 टॉपर्स को करीब साढ़े आठ लाख रुपये की धनराशि देकर कालेज द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

उक्त बातें सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी विरल ने कालेज के शास्त्री सभागार में आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के यूपी टॉपर्स व उनके अभिभावकों सम्मानित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता। माता पिता व गुरुजनों से कभी कुतर्क नहीं करना चाहिए बल्कि उनके मार्गदर्शन का अनुसरण कर लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। विद्यार्थियों की मेहनत शिक्षकों के अथक प्रयास के बलबूते पर आज सीता इंटर कॉलेज हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रदेश की मेरिट सूची में टॉप पर है। विशिष्ट अतिथि के रूप में विभू लहरपुरी ने कहा कि हमे जीवन में रामचरित मानस के पात्रों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयास कर सफल नागरिक बन सकते है। रूपेश अवस्थी ने कहा कि प्रतिभा के बलबूते कालेज के विद्यार्थियों ने प्रदेश में अपना लोहा मनवाया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जलन, भारत माता व सरस्वती माता के चित्रों पर माल्यार्पण कर हुआ। अभिभावकों व अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण, बैज अलंकरण कर किया गया। संचालन यशपाल वर्मा ने किया। इस अवसर पर कालेज के डिप्टी मैनेजर आंजनेय आशीष वाजपेयी, बागाीश दिनकर, उप प्रधानाचार्य आरजे वर्मा, प्रतिभा सिंह, नवनीत पांडेय, शिव सेवक मिश्र, नृपेंद्र वर्मा, अरुण ज्योति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

बाक्स – इन्हें मिला सम्मान ।

कॉलेज के प्रधानाचार्य आर के वाजपेयी विरल, विभू लहरपुरी, अतुल चित्रांश ने हाईस्कूल परीक्षा में उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्राची निगम, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली नव्या सिंह, पांचवां स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका वर्मा, छठा स्थान प्राप्त करने वाली वर्तिका सोनी, सातवां स्थान प्राप्त करने वाली आंशी मौर्य, आठवां स्थान प्राप्त करने वाली अगम्या वर्मा, नवां स्थान प्राप्त करने वाले हेमंत वर्मा, दसवां स्थान प्राप्त करने वाली अपर्णा गुप्ता सहित इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तर प्रदेश मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शुभम वर्मा, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले राज वर्मा, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली शीतल वर्मा, पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले अनुभव शुक्ल एवम पलक मौर्य सातवां स्थान प्राप्त करने वाले शिवानी वर्मा, आठवां स्थान प्राप्त करने वाले सूरज शाहू एवम सरजू वर्मा, नवाँ स्थान प्राप्त करने वाले आयुष कुमार मौर्य व वैभव मिश्र सहित दसवां स्थान प्राप्त करने वाले सूरज मौर्य सहित उनके अभिभावकों को आकर्षक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।

About Author@kd

Check Also

शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को शारदा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन ने किया सम्मानित

        खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण लखनऊ, शिक्षक दिवस के मौके पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!