Breaking News

एसटीएफ ने साल्वर गैंग के छह सदस्य को किया गिरफ्तार

 

 

कानपुर, । प्रतियोगी परीक्षाओं में साल्वर के जरिए गोलमाल करने वाले गिरोह पर यूपी पुलिस की सतर्क निगाहें हैं। एसटीएफ ने साल्वर गैंग के बिहार के छह सदस्यों को कानपुर के आवास विकास से गिरफ्तार किया है। ये सभी अंबेडकर पुरम स्थित परीक्षा केंद्र में ग्रुप डी टेस्ट में शामिल होने पहुंचे थे। पुलिस अब उनसे पूछताछ करके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि अब एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है। कानपुर के कल्याणपुर स्थित आवासीय विकास-3 के अंबेडकरपुरम के अनजिप टेक्नोलॉजी सेंटर में सोमवार को ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित हुई थी। यहां पर यूपीएससी के लिए एमएमटी की लिखित परीक्षा हुई थी। सुबह परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी कुश कुमार की जगह राजेश कुमार नाम का युवक फर्जी आधार कार्ड और प्रवेश पत्र लेकर कक्ष तक पहुंच गया था। चेकिंग कर रहे केंद्र व्यवस्थापक राजीव मिश्रा को दस्तावेज फर्जी होने का शक हुआ था। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परीओना नूरसराय नालंदा बिहार के राजेश कुमार को पकड़कर पूछताछ शुरू की थी। राजेश की निशानदेही पर एसटीएफ प्रभारी लान सिंह और उनकी टीम ने बुधवार को परीक्षा केंद्र के पास खड़े राजेश के साथियों मोहनपुर , जलालपुर, थाना नालंदा, बिहार के सुमन कुमार, जलालपुर थाना हरनौथ, नालंदा के सतीश कुमार, धम्मौल थाना रजौली नवादा, बिहार के अमरजीत कुमार, नानद थाना सिलाव नालंदा के इंद्रजीत कुमार सिन्हा और बारा खुर्द थाना नूरसराय, नालंदा बिहार के अमरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। रावतपुर एसओ अमान सिंह ने बताया कि सभी साल्वर गिरोह के सदस्य हैं और आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

About Author@kd

Check Also

हरिवंशखेड़ा गांव में मानको को दरकिनार कर खोला गया मुर्गी फार्म,लोग परेशान

  ग्रामीणो का आरोप मानको को दरकिनार कर बस्ती से सटाकर खोला गया मुर्गी फार्म,एसडीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!