खबर दृष्टिकोण
सिधौली/ सीतापुर। क्षेत्र के गांव से पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे करीब 80 से अधिक यात्रियों से खचाखच भरी एक बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस में सवार क्षेत्र के नौ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं लगभग 40 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। गांव में सूचना मिलते ही अफरा तफरी का माहौल के बीच मचा कोहराम।
बताते चलें कि कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा व छोटा जटहा तथा अन्य करीब 80 से ज्यादा यात्री एक बस में सवार हो कर मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए कस्बे के ब्लाक के पास खड़ी निजी बस से रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान बस चालक ने खुटार गोला रोड पर रात्रि में बस को एक ढाबे पर खाना खाने के लिए खड़ा कर दिया। तभी तेज रफ्तार बजडी लदा डंपर श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर पलट गया। हादसे में बस में बैठे लगभग 40 यात्री बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को खुटार सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया हादसे में कमलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जटहा के नौ लोगों की मौत हो गई है।
इनकी हुई मौत
डंपर की टक्कर से बस सवार यात्रियों में कमलापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जटहा निवासी रामश्री 45 वर्ष पति केदारी, शिव शंकर 50 वर्ष पुत्र सतनू, गुन्नी देवी 52वर्ष पत्नी छोटे लाल, मीना 26वर्ष पत्नी रामदास, सुधांशू 8 वर्ष पुत्र रामदास, प्रमोद 35 वर्ष पुत्र महेश, अजीत 12 वर्ष पुत्र रूपेश, रामगोपाल 45 वर्ष, पुत्र मुन्नू, रोहिणी 22 वर्ष, पुत्री रामगोपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में कट गए दोनो पैर
कमलापुर थाना इलाके ग्राम बड़ा जटहा निवासी 40 वर्षीय रामदास पुत्र बैजनाथ तथा ग्राम छोटा जटहा 62 वर्षीय बिंद्रा पुत्र देवी के हादसे में
दोनो पैर कट गए। जिससे वो जिंदगी भर के लिए दिव्यांग हो गए। परिवार जनों ने रोते हुए बताया कि अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं अगर कुछ हो गया तो परिवार में कमाई का एक मात्र सहारा थे अब कैसे जिंदगी कटेगी।
ये लोग हुए हैं घायल
बस यात्रियों में गांव बड़ा जटहा की सोनावती, रितिक, वीरेंद्र, अवंतिका, सुशील, अमित, अजय, शिवरानी, बालकिशन, बिट्टू, आदित्य, विजय कुमार, रामू, विजय, महारानी, विकास आदि को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही देर रात्रि स्थानीय प्रशासन तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, सीओ आलोक प्रशाद तथा नायब तहसीलदार आलोक कुमार सहित कमलापुर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर परिवारजनों को सांत्वना दी।