संवाददाता लखनऊ
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में साइबर अपराधियो ने मकड़जाल फैला रखा है। आये दिन ही कोई न कोईं साइबर अपराधियो का शिकार बन रहा है । ताजा मामला है शहर के तालकटोरा थाना क्षेत्र का जहाँ साइबर अपराधियो ने एक युवती को ठगी का शिकार बना डाला। थाना क्षेत्र के सी-1941 राजाजीपुरम की रहने वाली कुमारी मनिका पुत्री श्यामनारायण मिश्रा ने बताया कि 14 अप्रैल को उन्हें टेलीग्राम एप्प के हाई क्वालिटी वीआईपी टास्क ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में जुड़ने के बाद उसे बताया गया कि कुछ टास्क उन्हें ऑनलाइन कंप्लीट करने होंगे जिससे अच्छी कमाई हो सकती है। पीड़िता ने टास्क कंप्लीट किये और फिर जब टास्क की रकम विड्रॉ करनी चाही तो उससे और ज्यादा पैसों की माँग की गई। साथ ही उसे धमकी दी गई कि अगर और पैसे नही जमा किये तो पहले से जमा पैसे भी नही मिलेंगे। इस पर पीड़िता ने 14 से 16 तारीख तक विभिन्न यूपीआई व बैंक खातों में अपने तीन अलग अलग बैंक से दस ट्रांसेक्शन कर छः लाख पैंसठ हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।