खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने इन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
निगोहां निवासी अखिलेश कुमार मिश्रा शुक्रवार को किसी काम से हरगांव गया था। वह शुक्रवार देर रात वापस अपने गांव जा रहा था। इसी बीच गांव से करीब 500 मीटर पहले लघुशंका के लिए बाइक से उतरा। इस दौरान पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वह बेसुध हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि हाईटेंशन लाइन के तार युवक के ऊपर पड़े थे। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लाया गया। शनिवार को युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में उसकी पत्नी, एक पुत्र व पुत्री है।
बिजली विभाग पर लगाए आरोप
मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, घटना की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दे दी है। बिजली विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।