खबर दृष्टिकोण
सिधौली/सीतापुर । क्षेत्र के अलग अलग जगह लगी आग को दमकल कर्मियों द्वारा बुझाया गया।
कोतवाली इलाके के ग्राम बख्तावरपुर में एक मकान के छप्पर में लगी आग से लोगों में त्राहि त्राहि मच गई। आग बगल के मकान में फैलने लगी तभी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने फायर ब्रिगेड की मदद से पंपिंग करके बुझाने में सफलता प्राप्त की। दूसरी घटना महमूदाबाद मार्ग पर ग्राम चिंगनामऊ अवस्थी भट्ठा के पास गेंहू के खेत में एचटी लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई पर मौके पर मौजूद किसानों ने खेतों में लगे पैंपिग सेट से पानी निकालकर आग पर काबू पाया गया।