खबर दृष्टिकोण
सिधौली /सीतापुर। कस्बा स्थित मिश्रिख बस स्टेशन के समीप मौजूद बैंक से पैसा निकालने गए युवक से टप्पेबाजों ने हजारों रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को आईजीआरएस के माध्यम से की शिकायत है।
कोतवाली इलाके के ग्राम धर्मपुर निवासी ज्ञानेंद्र यादव पुत्र पृथ्वी पाल यादव ने कोतवाली पुलिस को आन लाइन शिकायत कर बताया कि गुरुवार को दोपहर सवा एक बजे बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने चेक से 48 हजार रूपए कैश कराया। जब वो चेक से भुगतान लेकर बैंक से निकल रहा था तभी बैंक में बैठे दो अज्ञात व्यक्तियों जिसमे एक ने भगवा कलर की शर्ट तथा दूसरा सफेद चेक शर्ट पहन रखी थी उसके पीछे लग गए। बैंक से बाहर निकलने पर उससे बातचीत करने लगे जो बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। उसने बताया कि उसे बहला फुसलाकर सारा पैसा 48 हजार रुपए अपने साथ ले गए। जिसका भी हाइवे पर मौजूद जनता ढाबा पर लगे सीसीटीवी फुटेज में समय दोपहर एक बजकर पैंतीस मिनट पर दिख रहा हैं।
पीड़ित ने पुलिस से बैंक व ढाबा पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।