लखनऊ खबर दृष्टिकोण | आवासीय क्षेत्र में संचालित अवैध डेयरियों की लगातार शिकायतों पर सोमवार को नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने जोन एक अंतर्गत लालकुआं, छित्वापुर, उदयगंज रोड, गुरु गोबिंद सिंह मार्ग आदि क्षेत्रों में अवैध डेरी हटाने का अभियान पुलिस बल, प्रवर्तन दल तथा कैटल कैचिंग कर्मचारियों के सहयोग से पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया | इस अभियान के दौरान मौके से 05 भैंस,01 पड़िया तथा 12गाय 03 बछिया 02 बछड़े कुल 23 पशु को पकड़कर नगर निगम द्वारा संचालित पीजीआई कांजी हाउस भेजा गया | इस दौरान अवैध डेयरी संचालको संग नगर निगम टीम की तीखी नोकझोक भी हुई जिसपर मौके पर मौजूद पुलिस बल ने फटकार लगा संचालको को शांत कराया | अवैध डेरी संचालकों द्वारा पशुओ को रोड पर बाँध कर अतिक्रमण किया गया था, तथा मुख्य मार्ग बाधित कर रखा था जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा था |
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …